फतेहपुर : ग्राम प्रधान की लापरवाही भुगत रहे ग्रामीण, सड़क पर जलभराव

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली ब्लॉक मुख्यालय ग्राम सभा में नालियां चोक हैं। सड़क के ऊपर से गन्दा पानी बह रहा है। उसी से निकलने को ग्रामीण मजबूर हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि जिम्मेदारो की लापरवाही का खामियाजा हमे भुगतना पड़ रहा है। पूर्व के वर्ष में नाली व सड़क निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया था मगर मानक विहीन निर्माण होने की वजह से नालियां व सड़क टूट गई।

बीमारी से बचाव के लिए जिम्मेदारो ने नही उठाये कदम

जहां पुराने ईटो से निर्माण कराकर धन का बंदरबाट कर निर्माण कार्य की केवल औपचारिकता पूरी की गई थी। इस सड़क का निर्माण हरिजन मुहल्ले में रामसजीवन के दरवाजे से रामआसरे के घर तक होना दिखाया गया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने लिखित एवं मौखिक रूप से ब्लॉक स्तर से लेकर जिले स्तर तक की लेकिन जिम्मेदारो ने इस ओर ध्यान देना मुनासिब नही समझा।

गंदगी से पनप रही बीमारियां, जिम्मेदार बेखबर

गाँवो में गंदगी होने के कारण अमौली विकास खण्ड के दर्जनों गांव वायरल बुखार, मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं लेकिन जिम्मेदार लापरवाही बरतने में बाज नहीं आ रहे हैं। अमौली कस्बे के हरिजन मोहल्ले में कूड़े से पटी नालियां सड़क के बीचो बीच भरे गंदे पानी से मुहल्लेवासी परेशान हैं।

इसकी मुख्य वजह ग्राम प्रधान सहित ब्लॉक के जिम्मेदारो की लापरवाही है। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में जगह जगह जल भराव होने से गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा बना हुआ है।अभी तक बीमारियों से बचाव के लिए एंटीलार्वा जैसी दवाओं का छिड़काव नही कराया गया। जबकि क्षेत्र के कई गांवो में तरह तरह की बीमारियो ने पैर पसार रखा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें