दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बकेवर देवमई ब्लाक के मुसाफा पंचायत भवन में जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिये व मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान गांव के लोगों ने अपनी समस्याओं से रूष्ट होकर जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि छह महीने से बिजली की समस्या का समाधान नही हो पा रहा है ।
गांव की समस्याओं के निस्तारण न होने से नाराज़ हैं ग्रामीण
गांव के अंदर की सड़क निकलने लायक नहीं है। गांव की नालियां सालों से चोक पड़ी हुई है। 200 से अधिक लोगों की तीन साल से पेंशन नही आई है। भैसौली ग्राम पंचायत में करोड़ो की लागत से बना बृहद गौ संरक्षण केंद्र होने के बावजूद हम किसानों की फसल अन्ना मवेशी बर्बाद कर रहे हैं कोई सुधार नही हो पा रहा है। विधायक श्री पटेल ने हंगामा कर रहे लोगो को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण कराये जाने के आश्वासन के साथ समझा बुझाकर शांत कराया।
इस मौके पर देवमई ब्लाक के तमाम अधिकारियों में ज्वाइंट बीडीओ, जहानाबाद मंडल मंत्री रामसहारे गुप्ता, एडीओ हर्ष यादव, एडीओ समाज कल्याण, प्रधान चांद हसन, सचिव राजकुमार पटेल, सीएचओ कौशल शर्मा, शिवविलाश तिवारी बूथ अध्यक्ष, गोपाल शुक्ला, श्रीप्रकाश यादव सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।