फ़तेहपुर : दो चोरी की घटनाओ से दहशत में ग्रामीण

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फ़तेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र में अपराध बेलगाम है आये दिन चोरी, लूट, छिनैती आम बात हो गई है। बीती रात बेखौफ चोरों ने थरियांव थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गाँवो से चार बकरे, बकरियों समेत एक नलकूप के ट्रांसफार्मर का तेल व अन्य कीमती सामान पार कर दिया। भुक्तभोगियों ने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।

 जानकारी के अनुसार बीती रात थाना क्षेत्र के हसवा गांव निवासी किसान सिद्दीक पुत्र शब्बीर के सूने घर का ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए चोरों ने घर के अंदर बंधी तीन बकरियों समेत एक बकरा पार कर दिया। इसी दौरान बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र व हंसवा चौकी क्षेत्र के बिलन्दा सराय सईद खां गांव में किसान पप्पू सेठ के बोरबेल में लगा ढाई सौ केवी ए का विद्युत ट्रांसफार्मर का तेल व कीमती सामान पार कर दिया।

ट्रांसफार्मर की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस काम मे कम से कम चार पांच चोर शामिल रहे होंगे। सुबह जानकारी होने पर भुक्तभोगियों ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने दोनो घटना स्थलों का जायजा लेते हुए चोरों के बावत आवश्यक साक्ष्य खोजे लेकिन पुलिस को चोरों के बावत ऐसे कोई भी अहम सबूत नहीं मिले जिससे पुलिस चोरों तक आसानी से पहुंच सके।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक