फतेहपुर : वायरल बुखार से जूझ रहे ग्रामीण, प्रशासन हुआ लापरवाह

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली गाँवो में गंदगी होने के कारण अमौली विकास खण्ड के दर्जनों गांव वायरल बुखार, मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं लेकिन जिम्मेदार लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। बता दें कि अमौली विकास खण्ड के अंतर्गत बिरनई गांव की ब्राम्हण गली की नालियां चोक हैं साफ सफाई न होने से सीसी रोड के बीचो बीच गंदा पानी व दलदल भरा हुआ है जिससे ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बरसात के दिनों के अलावा भी इस गली में गंदा पानी हमेशा भरा रहता है जिससे आने जाने में राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाने के लिए बचते बचाते किसी तरह निकलते हैं।

दोनो ने बताया कि उनके ग्राम सभा मे नहीं आती ब्राह्मण गली

वही एक तरफ विकास खण्ड में दर्जनों गांव बुखार व अन्य वायरल बीमारियों की चपेट में आ चुके है जिससे मोहल्ले वासी दहशत में है। इसके बावजूद जिम्मेदारो ने गंदगी को साफ सफाई कराकर, बीमारियों से बचने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाएं है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिम्मेदार ग्राम प्रधान सहित ब्लॉक में की है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदारो ने मौके की यथास्थिति को देखकर कोई हल निकाला जाना मुनासिब नही समझा है जिससे समस्या आज भी ज्यो की त्यों बनी हुई है।

साफ सफाई न होने से वायरलबीमारी फैलने का अंदेशा

इस बावत बिरनई ग्राम प्रधान ने बताया कि ये गली हमारी ग्राम सभा में नही आती है जजमुइया ग्राम सभा में आती है। इसके बावजूद भी इस गली में कुछ दिन पहले गांव वालों के कहने पर पक्की ईट डलवाई थी।बरसात होने पर फिर से दलदल हो गया है। इस बात को लेकर जब जजमुइया ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया जिस रास्ते में दलदल है ये रास्ता बिरनई के अंतर्गत आता है। यह रास्ता दोनों ग्राम सभा का बार्डर भी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें