भास्कर ब्यूरो
अमौली, फतेहपुर । अमौली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा मवई में बनी निर्मित सूक्ष्म गौशाला में सत्यम कनौजिया सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा जन्माष्टमी के पर्व पर गायों की पूजा करते हुए गुड़ और चना खिलाया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि भारत में गायों को माता का दर्जा दिया गया है।
इसलिए सभी जिम्मेदार नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि हमें गायों की देखभाल के साथ उनकी रक्षा भी करनी चाहिए। ग्राम प्रधान धीरू सिंह ने बताया कि हमारे ग्राम सभा मवई में बनी गौशाला में इस समय 117 गौवंश हैं। जिनके खाने-पीने की जिम्मेदारी मेरे द्वारा की जाती है मैं उनकी देखभाल करना अपना कर्तव्य समझता हूं।
इस मौके पर महाराज सिंह सचिव, ललित कुमार, साहब सिंह, प्रदीप सहित लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने गौशाला में सभी गायों को गुड़ चना खिलाने मे सहयोग किया।