दैनिक भास्कर ब्यूरो,
बकेवर, फतेहपुर । देवमई विकासखंड के बिजुरी गांव में जगह जगह फैली गंदगी व चोक नालियों के चलते लोग वायरल बीमारियो की चपेट में हैं वहीं कई ग्रामीण डेंगू बुखार से पीड़ित हैं। लेकिन जिम्मेदार ग्रामीणों की समस्या व ड़ेंगू बुखार के मरीजों की प्रति बेखबर हैं।
गांव के आशीष तिवारी ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि नालियां गंदगी से पटी पड़ी हैं। प्रधान और सचिव कभी गांव की दयनीय स्थिति पर नजर तक नही डालते हैं। शिकायत कर्ता ने गाँव की साफ सफाई व एंटी लार्वा का छिड़काव कराये जाने की मांग की है। जिससे लोगो को राहत मिल सके। शिकायतकर्ता ने कहा कि जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण गांव में कई लोग ड़ेंगू जैसी प्राण घातक बीमारी से जूझ रहे हैं जिनके इलाज के लिए ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में कोई ब्यवस्था नहीं है जिससे मजबूरन निजी असपतालो में लोग इलाज करा रहे हैं।
हफ़्तों से लोग बुखार से जूझ रहे हैं लेकिन किसी जिम्मेदार ने अभी तक उचित कदम उठाने की जहमत नही उठाई है। ग्रामीणों ने इस बीमारी के फैलने की असली वजह गांव में साफ सफाई न होना बताया है। ड़ेंगू बुखार के संक्रमण को लेकर ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारो के ऊपर गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाए जाने व अभी तक गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव व टीम भेजकर रोगियों की जांच व उपचार की समुचित ब्यवस्था न कराये जाने का आरोप लगाया है।
– क्या कहते हैं जिम्मेदार
इस बाबत देवमई चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर विमलेश ने कहा कि टीम भेजकर सभी का इलाज कराया जाएगा साथ ही घर घर जाकर लोगों की निःशुल्क जांच की जायेगी। बीडीओ सुषमा ने कहा टीम लगवाकर साफ सफाई कराई जाएगी ।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X