फतेहपुर : पुलिस की गिरफ्त में वांछित आरोपी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । गश्त के दौरान गाजीपुर थाना उपनिरीक्षक अशर्फी लाल ने अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ मुख़बिर की सूचना पर एक वांछित अभियुक्त व वारन्टी रघुवंश प्रताप सिंह उर्फ रघुवंश पुत्र शुसील सिंह निवासी मोहनपुर थाना गाजीपुर को गिरफ्तार किया है जो स्थानीय थाने से मारपीट, गालीगलौज व जानमाल की धमकी मामले में वांछित था। इसी क्रम में राधानगर थाना उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार दुबे ने अपने हमराहियों के साथ मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक वांछित अभियुक्त रवि पुत्र रमेश निवासी ग्राम उमरी थाना राधानगर को गिरफ्तार किया है जो स्थानीय थाने से मारपीट, गाली गलौज व जान माल की धमकी मामले में वांछित था।

इसी प्रकार जाफरगंज थाना उपनिरीक्षक ब्रजेश कुमार यादव ने रात्रि गस्त के दौरान मुख़बिर की सटीक सूचना पर दो वांछित अभियुक्तो दिलील पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम कटरा जाफरगंज व शमसाद पुत्र स्व० गफ्फार निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना जाफरगंज को गिरफ्तार किया है जो स्थानीय थाने से महिला से छेड़छाड़ व मारपीट मामले में वांछित था।

इसी प्रकार उपरोक्त थाना पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त व हिस्ट्रीशीटर बबलू उर्फ दिलशाद पुत्र रियाज निवासी रजयोडा कस्बा व थाना जहानाबाद को गिरफ्तार किया है जो स्थानीय थाने से लगभग आधा दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले में वांछित था। जिसको पुलिस ने पेशेवर शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर करार दिया है। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट