फतेहपुर : धर्मांतरण के मामले में कोर्ट से वांछित प्रोफेसर गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । पुलिस ने सामूहिक धर्मांतरण के मामले में फरार चल रहे शुआट्स के प्रोफेसर इम्तियाज को रात लखनऊ के रोहिणी अपार्टमेंट बी 8 ग्राउंड फ्लोर थाना गोमती नगर विस्तार से गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से फरार चल रहे अन्य वांछित अभियुक्तों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक सामूहिक धर्मांतरण के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद भी आरोपी फरार चल रहा था जिसके खिलाफ कोर्ट के द्वारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई थी लेकिन उसके बावजूद भी प्रोफेसर ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया था जिसे कोतवाली पुलिस व एसओजी ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए कई बार धनबल का प्रयोग कर चुका है।

आपको बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज क्षेत्र स्थित चर्च में विगत 14 अप्रैल 2022 को सामूहिक धर्मान्तरण का खेल चल रहा था जिसके बाद स्थानीय लोगो ने चर्च में धर्मांतरण की सूचना वीएचपी के कार्यकर्ताओं को दी। जिसके बाद वीएचपी और बजरंगदल के कार्यकर्ता चर्च के बाहर इकट्ठा हुए और जब चर्च के पादरी से पूछा गया तो उसने यह स्वीकार भी किया कि चर्च के भीतर काफी संख्या में लोग मौजूद है, जिसके बाद सैकड़ो वीएचपी कार्यकर्ताओं ने चर्च का घेराव कर जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया था।

वीएचपी के हंगामे के बाद मौके पर एसडीएम, सीओ व काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया था और बाद में जिले के कई थानों की पुलिस फोर्स को चर्च के बाहर तैनात कर दिया गया था। वीएचपी और बजरंगदल के कार्यकर्ता चर्च के पादरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े गए थे जिसके बाद चर्च के भीतर मौजूद 55 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद पुलिस ने 35 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धर्मांतरण कराये जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसके बाद पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं 26 आरोपियों को हाई कोर्ट व जिला जज कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी।

दैनिक भास्कर ने जताया था एक लाख धर्मांतरण का अंदेशा

धर्मांतरण की एफआईआर दर्ज होने के बाद दैनिक भास्कर ने सबसे पहले ग्राउंड रिपोर्टिंग कर जनपद में एक लाख धर्मांतरण का दावा किया था। दैनिक भास्कर से बात करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मो. असलम ने धर्मांतरण की पोल खोलकर प्रयागराज के शुआट्स के प्रमुख आरबी लाल का संरक्षण बताया था। उन्होंने बताया था कि जनपद के प्रत्येक ब्लॉक क्षेत्र में कई गांव के गांव हिंदुओ को बदलकर ईसाई बना दिये गए। दावा था कि जनपद में लगभग एक लाख धर्मांतरण हो चुका है लेकिन कोई खास कार्रवाई नहीं हो पाई। दावे के बाद दैनिक भास्कर ने कई खबरे प्रकाशित की जिसके बाद पुलिस की जांच में शुआट्स के कुलपति का नाम आया। जनवरी 2023 में धर्मांतरण के मामले में ताबड़तोड़ तीन एफआईआर दर्ज हुईं जिनमे सैकड़ो लोग नामजद हुए।

धर्मांतरण के मामले में देश की सबसे बड़ी कार्रवाई फ़तेहपुर में हुई मगर धर्मांतरण के मास्टरमाइंड आरबी लाल को पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई। उसी मामले में प्रोफेसर इम्तियाज की नामजदगी हुई थी जिसे गिरफ्तार करने में एसओजी प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव व उनकी टीम ने सफलता पाई है। इस बाबत एएसपी विजयशंकर मिश्र ने बताया कि थाना कोतवाली नगर के धर्मपरिवर्तन संबंधित विवेचना में वांछित अभियुक्त प्रोफेसर इम्तियाज पुत्र मो. इदरीश जो शुआट्स यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। थाना कोतवाली पुलिस व एसओजी द्वारा गिरफ्तार किया गया है उनको जेल भेजा जा रहा है। माननीय न्यायालय से वह वांछित थे उनके खिलाफ 82 सीआरपीसी की नोटिस जारी की जा चुकी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें