भास्कर ब्यूरो
मलवां/फतेहपुर । मलवां ब्लॉक कस्बे के ग्राम पंचायत मीरमऊ अंतर्गत चार गांवो मीरमऊ, पैगम्बरपुर, डुबकी, चाचीखेड़ा में पिछले लगभग एक वर्ष से पानी की सप्लाई नही हुई है या यूं कहे मात्र एक या दो माह सप्लाई ही हुई है। बता दें कि नीर निर्मल परियोजना के तहत हर घर जल पहुंचाने के लिए दो करोड़ 24 लाख की लागत से आकर्षक पानी की टंकी व अन्य व्यवस्थाएं की गई थी ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सके।
इस पानी टंकी से चार गांव की सप्लाई के लिए लाइन बिछाई गई थी और कनेक्शन कर घर में वाटर मीटर वाली टोटियां लगाई गई लेकिन उनसे एक बूंद पानी तक टपक नहीं रहा। जिसके चलते ग्रामीण भीषण गर्मी में एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे है।
वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब पानी टंकी बनकर तैयार हुई तो कुछ दिन ठेकेदार काश्तकारों को पानी बेचता था शिकायत के बाद कुछ दिन तक गांव में पानी की सप्लाई की गई इसके बाद ठप हो गई।
जिससे पेयजल आपूर्ति की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई। गर्मी का मौसम आ गया है जिससे पानी की किल्लत से बूंद बूंद के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों ने आपूर्ति शुरू कराये जाने की सुध नही ली और न ही कोई स्थाई हल निकाला।