नवागंतुक पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बुधवार को गस्त के दौरान मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर स्वाट टीम द्वितीय प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी व मलवां थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मुमताज खान, राहुल पाण्डेय की संयुक्त व हमराहियों की टीम के साथ थाना क्षेत्र के पनई इनायतपुर गांव में एक कब्रिस्तान के पीछे स्थित खण्डहरनुमा मकान में दबिश देकर अवैध रूप से संचालित हो रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस टीम ने तमंचा बनाते हुए एक अभियुक्त रावेन्द्र उर्फ धौंकल पुत्र स्व० श्यामलाल निवासी ग्राम पनई इनायतपुर को गिरफ्तार किया है। टीम ने दबिश स्थल से आठ अदद देशी बने तमंचे 315 बोर, 4 असलहे 12 बोर, एक देशी बंदूक, 6 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद अर्ध निर्मित तमंचा समेत भारी मात्रा में तमंचे बनाने के उपकरण व सामग्री भी बरामद किया है। पुलिस ने बरामद तमंचे व उपकरणों को जब्त कर लिया।
एक दर्जन से अधिक बने, अधबने असलहे बरामद
पुलिस के अनुसार अभियुक्त काफी लम्बे अर्से से क्षेत्र में तमंचे बनाने व सुधारने का कार्य करता था। जो कि तमंचों की आपूर्ति आपराधिक किस्म के ब्यक्तियों को कर अपना व स्वजनों का भरण पोषण करता था। अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाने में तीन संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे जिसको पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश रही थी।
अभियुक्त की गिरफ्तारी व तमंचा फैक्ट्री के भंडाफोड़ की विस्तृत जानकारी नवागन्तुक एसपी उदयशंकर सिंह ने पुलिस लाइन परिसर के सम्मेलन कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। जिन्होंने कार्यवाही टीम में अहम भूमिका निभाने वाले एसओजी प्रभारी द्वितीय विंध्यवासिनी तिवारी, मलवां थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह व उनके हमराहियों को शाबाशी दी।