फतेहपुर : शार्ट सर्किट से गेंहू की फसल जलकर हुई राख

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जहानाबाद बिजली की हाईटेंशन लाइन की शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने 5 किसानों की तैयार 6 बीघा गेहूं की फसल को खाक कर दिया। गांव वालों की कड़ी मशक्कत एंव नगर पंचायत प्रशासन की सूझ बूझ से घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका।जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव नोनारा मे शुक्रवार की दोपहर हाईटेंशन बिजली के लाइन में शार्ट सर्किट से लगी आग ने गांव के मन्नीलाल उत्तम की एक बीघा, दीप उत्तम की 10 विस्वा, रामप्रसाद साहू की लगभग 12 बिस्वा खड़े गेहूं की फसल राख कर दी। गांव वालों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

इसी प्रकार दोपहर बाद हाईटेंशन बिजली के शार्ट सर्किट से कस्बा जहानाबाद के अमौली मार्ग स्थित कोल्ड स्टोर के समीप सानी गढ़वा निवासी रामप्रसाद यादव की लगभग ढाई बीघा एवं कस्बे के मोहल्ला पोजेपुर निवासिनी रूपरानी सोनकर की लगभग डेढ़ बीघा गेहूं की पकी फसल जलकर राख हो गई जब तक लोग इकट्ठा होकर आग बुझाने का प्रयास करते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नगर पंचायत प्रशासन को अवगत कराया।

सूचना मिलते ही नगर पंचायत कार्यालय में कार्यरत राघवेंद्र सिंह पानी से भरे टैंकर एवं नगर पंचायत कर्मियों अखिलेश, मनीष, विख्यात, मनोज के साथ घटनास्थल पर जा पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल सुनील कुमार ने स्थलीय निरीक्षण कर आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें