दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
औंग, फतेहपुर । मलवां ब्लॉक इकाई के राशन कोटेदारों ने शुक्रवार से सरकार की कार्य नीतियों के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन का आगाज किया है। मलवां ब्लॉक के कोटेदार संघ के अध्यक्ष तथा बड़ाहार ग्राम पंचायत के कोटेदार राजकुमार सिंह ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि सभी कोटेदार एक दिसम्बर से पन्द्रह दिसम्बर तक हाथ में काली पट्टी बांधकर आयुष्मान कार्ड बनवाने का काम करेंगे जिससे सरकार के समक्ष अपना विरोध प्रदर्शित हो सके।
बता दें कि विकासखंड मलवा के कोटेदारों की दो जगह बैठक हुई। एक बैठक पिलखिनी मोड़ मलवां में व दूसरी बैठक सत्यम होटल मौहार में हुई जिसमें अधिक संख्या में कोटेदारों ने भाग लिया। राजकुमार सिंह ने कोटेदारों से अपील की कि आप लोग तन मन से आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करें।
कोटेदार संघ के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि हमें शासन के आदेश का पालन करना है लेकिन सरकार हम कोटेदारों के संबंध में कोई विचार नहीं करती है। राजकुमार सिंह ने बताया है कि कोटेदारों का कई वर्षों का राशन लाने का भाड़ा व कमीशन सरकार ने नहीं दिया है। इसके अतिरिक्त अन्य सारे कार्य जैसे राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड तथा गांव से सम्बन्धित सर्वे इत्यादि कामों में कोटेदारों को लगा दिया जाता है जिसका कोई खर्चा या मानदेय नहीं दिया जाता है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X