दैनिक भास्कर ब्यूरो,
बिंदकी, फतेहपुर । बिंदकी में नए कोतवाल ने चार्ज संभाला। उन्होंने पत्रकारों से परिचय के बाद कहा कि क्षेत्र को भय व अपराध मुक्त बनाना मेरा प्रथम लक्ष्य होगा और अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक ने पूर्व कोतवाल अरुण कुमार चतुर्वेदी के साथ अन्य पांच को निलंबित कर दिया था जिनके बाद शुक्रवार को नए कोतवाल तारकेश्वर राय ने बिंदकी की कमान संभाली। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार सभी लोग मिलजुल कर मनाएं और किसी भी धर्म संप्रदाय के लोग आपस में कोई कटुता का भाव न रखें तथा सभी लोग प्रेम व्यवहार से रहे। कहा कि उनका प्रथम लक्ष्य क्षेत्र को भय और अपराध मुक्त बनाना है, इसके लिए प्रतिदिन सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा अपराध एवं अपराधी के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसके लिए पत्रकार तथा क्षेत्र के सभी लोग उनका सहयोग करें, यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो उसकी गोपनीय रिपोर्ट दें और निश्चित रूप से ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।