फतेहपुर : पुलिस की कृपा से सड़कों पर दौड़ने लगे डग्गामार वाहन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । मुख्यमंत्री के आदेश को धता बताकर राजकीय बस स्टैण्ड के समीप से डग्गामार वाहनों विक्रम का संचालन फिर से प्रारंभ हो गया है जिसको लेकर स्थानीय पुलिस की ख़ामोशी कस्बे में चर्चा का विषय है। मुख्यमंत्री के आदेश को धता बताकर कस्बे के राजकीय बस स्टैण्ड के समीप से बकेवर, खजुहा होते हुए बिन्दकी तक डग्गामार वाहनों, विक्रम का संचालन शनिवार से पुनः प्रारंभ हो गया है जबकि उक्त मार्ग पर यात्रियों के आवागमन की परेशानियों को देखते हुए केंद्रीय मंत्री एवं जहानाबाद विधायक की मांग पर विभाग द्वारा लगभग आधा दर्जन सीएनजी बसों का संचालन किया जा रहा है ।

इन बसों के संचालन के बाद से क्षेत्रवासियों एवं यात्रियों को आवागमन की परेशानियों, एवं बढे दरों पर किराया देने से निजात मिलने के साथ-साथ सुरक्षित सफर करने की सौगात मिल गई थी लेकिन अचानक शनिवार से एक बार फिर डग्गामार वाहनों ने उक्त मार्ग पर फर्राटा भरना प्रारंभ कर दिया है जिसके चलते इस मार्ग पर चलने वाली सीएनजी बसों को भी घाटा लग सकता है और परिणाम स्वरूप संचालन भी बन्द हो सकता है। गौरतलब बात यह है कि जहानाबाद में हुए दर्दनाक हादसे के बाद जो पुलिस स्कूलों में खड़े वाहनों को कार्रवाई के नाम पर थाने लाकर खड़ा कर रही थी आज बिल्कुल खामोश क्यों है यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले