फतेहपुर । देवमई ब्लाक के भैसौली ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान और सचिव पर धांधली के आरोप थमने का नाम नही ले रहे हैं। गांव में एक इंटरलॉकिंग बनाने के नाम पर लाखों रुपए का बंदरबांट हो गया मगर मौके पर अभी भी धूल उड़ रही है।
बता दें ग्राम पंचायत भैसौली में विकास कार्यो के नाम पर लाखों का घोटाला किया गया है ! कई योजनाओं में बंदरबांट चल रहा है ? जनता के पैसों की बर्बादी की जा रही है। ग्रामीण यासमीन बेगम पत्नी दानिश खान का आरोप है कि सरकार के ऑफिसियल एप ईग्रामस्वराज्य और मेरी पंचायत एप में गांव की एक कार्ययोजना में खेल किया गया है। आरोप है कि अंसार के दरवाजे से पुटरिहा तालाब तक इंटरलाकिंग कार्य के नाम पर रुपये 2,49,441.00 की धनराशि फर्जी रूप से 13 मार्च 2024 को वाउचर जारी कर निकाल ली गई है और एप में ब्लर व धुंधली चार फ़ोटो संलग्न की गई हैं। वाउचर डिटेल भी एप में दिख रही हैं। कई बार कार्य का भुगतान दिखाया गया है।
जबकि अभी तक मौके पर कोई काम नहीं हुआ है। ऐसे में बिना काम किए बजट का बंदरबांट चल रहा है। उच्च अधिकारियों के आँखों मे धूल झोंकी जा रही है। इस घोटाले में जेई समेत अन्य कर्मी भी जांच की राडार में आ सकते हैं ! मामले की शिकायतकर्ता महिला ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल/एप के माध्यम से शिकायत की है।
इसकी जांच पंचायतीराज विभाग के प्रयागराज मंडल के उप निदेशक को मिली है। यासमीन ने उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है। यासमीन ने बताया कि यह तो सिर्फ बानगी है अगर निष्पक्ष रूप व ईमानदारी से जांच हो जाए तो और भी धांधली के मामले जरूर सामने आएंगे। इस बाबत एडीओ पंचायत दिनेश कुमार ने कहा कि इंटरलाकिंग कार्ययोजना में दर्ज है वहाँ पर इंटरलाकिंग अभी तक नही कराया गया है सिर्फ नाला निर्माण हुआ है। मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।