फतेहपुर : पॉली क्लीनिक में महिला की इलाज के दौरान मौत, भारी बवाल

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फतेहपुर । फर्जी व अपंजीकृत अस्पतालो मे अप्रशिक्षित डाक्टरों की लापरवाही से मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। बावत इसके अवैध नर्सिंग होम संचालक और विभागीय अधिकारियों के गठजोड़ से मौत का कारोबार जारी है। जनपद में पखवारे भर में कई मौतें विभागीय अधिकारियों की अनदेखी का की वजह से जो गई हैं जहां कार्रवाई महज खानापूर्ति तक सीमित रह गई है।

खागा कोतवाली व कस्बा क्षेत्र में रेलवे ब्रिज के समीप शोभावती पॉली क्लीनिक संचालित है। जिसका रजिस्ट्रेशन पॉलीक्लीनिक के नाम पर है मगर वहां मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। क्लीनिक में अप्रशिक्षित डॉक्टर की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई। 

बता दें कि खागा कोतवाली के कूरा गांव निवासी सोहन लाल की पत्नी कुसुम कली की तबियत खराब होने पर परिजनों ने शुक्रवार की रात खागा कस्बा स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप स्थित शोभावती क्लीनिक में भर्ती कराया था जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।

परिजनों ने गलत इलाज किए जाने का आरोप लगाकर अस्पताल के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे के बाद संचालक राजेंद्र सिंह मौके से फरार हो गया। गुस्साए परिजन कार्रवाई की जिद पर अड़े रहे। हालांकि स्थानीय पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन मान गए।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि महिला ने कोई जहरीला पदार्थ खाया था। जिससे उसकी इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हुई है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें