
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । धाता थाना क्षेत्र के सरवनपुर निन्दौरा गाँव निवासी एक महिला की उर्स मेला देखकर बच्चों समेत घर वापस लौटते समय रास्ते के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन वायर में फंसने के कारण करेंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सरवनपुर निन्दौरा गाँव निवासी नूर अहमद की लगभग 55 वर्षीय अधेड़ पत्नी सकीना बानो मंगलवार को बच्चों के साथ कौशाम्बी जिले के जेहिदपुर गाँव मे चल रहे उर्स मेला देखने नजदीकी रिश्तेदार के घर गई थी। जहाँ से मेला देखकर वह बच्चों के साथ बुधवार भोर पहर घर वापस लौट रही थी तभी जैसे ही महिला बच्चों के साथ गाँव के किनारे मोहम्मद ऐश के खेत के पास पहुंची कच्चे रास्ते के ऊपर लटक रही हाईटेंशन वायर की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गई।
हादसे का शिकार हुई महिला व उसके बच्चों की चीख पुकार सुनकर आस पास के खेतों में काम कर रहे लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। जिन्होंने महिला को हाईटेंशन वायर में फंसे होते देख घटना की सूचना नजदीकी पावर हाउस समेत स्वजनों व पुलिस को दी। पावर हाउस कर्मियों ने तुरन्त पावर हाउस से सप्लाई बंद की। विद्युत सप्लाई बंद होने के तुरन्त बाद ग्रामीण व स्वजनों ने हाईटेंशन वायर में फँस महिला को गम्भीर घायलावस्था में बाहर निकाल निजी साधन की सहायता से आनन फानन इलाज के लिए नजदीक की धाता सीएचसी ले गये। जहाँ डॉक्टरों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।
महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के स्वजनों व ग्रामीणों ने हादसे के लिए विद्युत विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को दोषी ठहराते हुए अवर अभियंता समेत कई अन्य विद्युत कर्मियों के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर दिया। पुलिस ने मृतका के पति नूर अहमद की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर विद्युत विभाग के क्षेत्रीय अवर अभियंता समेत कई अन्य कर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच व आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किया है।
आकस्मिक घटित घटना में मृतका की मौत से स्वजनों में हाहाकार मच गया। बच्चे माँ के वियोग में रोते बिलखते रहे। जिन्हें नाते रिश्तेदार ढाँढस बंधाते रहे। मामले के बावत धाता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पति की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर विद्युत विभाग के क्षेत्रीय अवर अभियंता समेत अन्य विभागीय कर्मियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।