दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बकेवर थाना के मुसाफा चौकी गांव से एक महिला अपने दो वर्षीय बच्चे के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। वह 6 अगस्त को तकरीबन 11 बजे दिन में घर से बाजार जाने के लिए कहकर बच्चे के साथ महिला निकली थी, बकेवर पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि मुसाफा निवासी बलराम कुशवाहा ने थाना बकेवर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी पत्नी सुनैना उम्र लगभग 29 वर्ष दो वर्षीय बेटे गौरव के साथ घर से मुसाफा बाजार के लिये निकली थी। लेकिन वह बाजार में कही नही देखी गई। आसपास तथा रिश्तेदारियों में पूछताछ करने पर उसका कोई सुराग नहीं लगा।
बाजार कहकर निकली, नहीं लग रहा सुराग
पुलिस ने बलराम की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बलराम और सुनैना की शादी को लगभग 6 वर्ष हो चुके हैं। बलराम की शादी जोगा महमूदपुर थाना बकेवर के कल्लू कुशवाहा की पुत्री सुनैना से हुई थी । सुनैना के पति बलराम ने बताया कि खेत से काम कर के 11 बजे घर के लिये निकला तो घर मे पाया कि कोई मौजूद नही है।
आस पास के लोगो से पूछा तो बताया कि महिला बच्चे के साथ बाजार सामान लाने के लिये गई है, काफी खोजबीन की लेकिन कुछ नहीं पता चला। सुनैना के पास एक मोबाइल भी मौजूद था जो अब बन्द बता रहा है। बलराम का आरोप है कि स्थानीय पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है इस बाबत चौकी प्रभारी गुलाब चंद्र मौर्य ने कहा कि महिला व बच्चे की तलाश जारी है।