दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बिंदकी, फतेहपुर। नगर के मुगल मार्ग पर स्थित नगर पालिका परिसर में आयोजित मिशन शक्ति महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत हो रहे कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष राधा साहू, नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप तथा वरिष्ठ पत्रकार पूनम द्विवेदी ने पालिका में कार्यरत लगभग 15 महिला सफाई कर्मचारियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष राधा साहू ने कहा कि महिला सफाई कर्मचारी सुबह जल्दी अपने निर्धारित कार्यक्षेत्र में जाकर नगर के विभिन्न स्थानों पर बेहतर सफाई करने का काम करती है। ऐसी महिला सफाई कर्मचारियों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। वहीं अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत मातृशक्ति को सम्मानित करने का काम किया गया है।
उधर वरिष्ठ महिला पत्रकार पूनम द्विवेदी ने कहा कि निश्चित रूप से जिस प्रकार नगर पालिका द्वारा महिला सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है वह एक श्रेष्ठ कार्य है, जिसकी परंपरा लगातार बनी रहनी चाहिए, खासकर नवरात्रि के मौके जब हम मां दुर्गा की पूजा कर रहे होते हैं तो ऐसी स्थिति में मातृशक्ति को सम्मानित करना उत्कृष्ट कार्य है, इससे महिला सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें सम्मान मिलता है।
इस अवसर पर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला, राजस्व निरीक्षक रवींद्र कुमार सोनकर तथा सुशील कुमार के अलावा बजरंग दल के विनयपाल हर्षित द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X