फ़तेहपुर : युवक से 53000 रुपये की ऑनलाइन ठगी, साइबर सेल ने ऐसे कराया पैसे वापस

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

फ़तेहपुर । जिले में आये दिन घटित होने वाली साइबर ठगी की घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला साइबर सेल ने जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों के पीड़ितों जिनमे शिवकुमार पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम अकिलाबाद पोस्ट बहुआ थाना ललौली व धीरज कुमार पुत्र रामकरन साहू निवासी ग्राम मदरियापुर थाना राधानगर जिनके बैंक खातों से साइबर अपराधियो ने 54861 रुपये की नगदी पार कर दी थी जिनमे शिवकुमार के खाते से 53000 रुपये जबकि धीरज कुमार के खाते से 1861 रुपये साइबर ठगों ने पार की थी।

दोनों ही भुक्तभोगियों ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायती पत्र देकर ठगों के खिलाफ कार्यवाही कर नगदी वापस कराये जाने की गुहार लगाई थी।

दोनों थानों की पुलिस ने दोनों भुक्तभोगियो की शिकायत को साइबर सेल के पास ट्रांसफर किया था। शिकायती पत्र मिलते ही साइबर सेल प्रभारी मोहमद कमर खान ने अपने हमराहियों के साथ दोनों मामलो की जांच व रकम वापसी के प्रयास शुरू करते हुए दोनों भुक्तभोगियों की साइबर ठगों द्वारा पार की गई कुल रकम 54861 रुपये वापस करवा दिया।

खोई हुई रकम वापस पाकर दोनों के चेहरों की खोई हुई मुस्कान एक बार फिर वापस लौट आई। जिन्होंने साइबर सेल प्रभारी समेत एसपी उदय शंकर सिंह व पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें