फतेहपुर : करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के चकमदा गांव में मंगलवार की रात एक युवक कूलर में आ रहे करेन्ट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। जिससे गंभीर अवस्था में परिजन इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के चकमदा गांव निवासी बद्री प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र रामचंद बीती रात को घर मे सो रहा था तभी उसको गर्मी लगी तो वह उठकर कूलर चालू करने लगा।

कूलर के स्विच में करंट आ रहा था जिससे वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन तुरन्त सरकारी एंबुलेंस से युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जाँच कर युवक को मृत घोषित कर दिया। जिससे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतक सफाई कर्मी था। वह तेलियानी ब्लाक के सफाई कर्मचारी संघ का ब्लाक अध्यक्ष भी था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट