फतेहपुर : युवक ने संदिग्ध परिस्थियों में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । सोमवार को औंग थाना क्षेत्र के गंगचौली गाँव निवासी एक 40 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में भाई के घर के अन्दर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी के अनुसार गंगचौली गाँव निवासी पुनीत त्रिपाठी जो कि औंग कस्बे में काफी अर्से से स्टूडियो की दुकान का संचालन कर परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार को घर से स्टूडियो जाने की बात कहकर निकला था। जिसने गांव निवासी पड़ोसी बड़े भाई के घर के अन्दर संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के वक्त भाई के घर के सभी सदस्य घर के बाहर जरूरी कार्य में लगे थे।

पुलिस जांच में जुटी

काम निपटाकर घर के अन्दर दाखिल हुआ बड़ा भाई छोटे भाई को फाँसी के फंदे से लटका हुआ देखकर स्तब्ध रह गया जिसने घटना की सूचना स्वजनों समेत पुलिस को दी। स्वजनों ने आनन फानन युवक को फाँसी के फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिस पर पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ॉ

हालांकि म्रतक के आत्महत्या करने की कोई सही वजह प्रकाश में नहीं आई। जबकि ग्रामीणों के बीच युवक के बीते कुछ दिनों से आर्थिक तंगी के चलते परेशान रहने की चर्चाएं भी रह रहकर उठती रही। वहीं कुछ ग्रामीणों ने आत्महत्या को संदिग्ध करार दिया है जबकि पुलिस ने मामले की जांच व पीएम रिपोर्ट आने के पहले कुछ भी बोलने से साफ इंकार किया है। म्रतक अपने पीछे पत्नी भारती व दो पुत्रियों गुन्नू 2 वर्षीय व अनिच्छा 2 माह को रोते बिलखते छोड़ गया। म्रतक की मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में हाहाकार मच गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना