भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । रविवार को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में घटित घटनाओ में तीन लोगों की मौत हो गई। शनिवार देर शाम हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बसोहनी गाँव निवासी देवी चरण कोरी के लगभग 22 वर्षीय अविवाहित पुत्र सीताराम कोरी ने घर के पास स्थित एक सफेदा के पेड़ में सन्दिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक सुबह से ही किसी बात पर नाराज होकर घर से निकल गया था।
अलग- अलग घटनाओ में एक नाबालिग समेत तीन की मौत
आपको बता दे कि देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू की। म्रतक के शव को घर से कुछ ही दूर पर जंगल मे स्थित सफेदा के पेड़ पर फाँसी के फंदे से लटका हुआ देखकर स्वजन सन्न रह गये। वहीं जिन्होंने म्रतक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक ने लगाई फांसी, एक तालाब में डूबा, एक की घर मे दबकर हुई मौत
हालांकि घटना का कोई सही कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका। जबकि ग्रामीणों के बीच म्रतक के गांव के ही किसी महिला से अंतरंग सम्बन्ध होने की चर्चा भी रह रह कर उठती रही। जिसकी वजह से म्रतक अपने घर मे आये दिन विवाद भी करता था। जबकी स्वजनों ने ऐसी किसी बात से साफ इंकार किया है। दूसरी घटना थाना क्षेत्र के ही गौरा चुरियारा में हुई जहां गौरा गांव निवासी जागेश्वर का लगभग 25 वर्षीय अविवाहित पुत्र श्यामचन्द्र जो कि मेहनत मजदूरी करता था।
वहीं जिसकी रविवार देर शाम घर बनवाते समय घर की छत गिरने से मलबे में दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के कंधरापुर गांव निवासी माधव प्रशाद के लगभग 16 वर्षीय नाबालिग पुत्र जितेंद्र पाल जो आठवीं कक्षा का छात्र था। रविवार दोपहर गांव किनारे स्थित एक तालाब में भेड़ नहलाने गया था। जहां भेड़ नहलाते समय तालाब में डूब गया।
बता दे जिसकी चीखपुकार सुनकर आस पास मौजूद ग्रामीण युवक को बचाने के लिए आनन फानन तालाब में कूदे लेकिन तब तक युवक तालाब में डूब चुका था। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्वजनों समेत पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंचे स्वजन व पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घण्टों की मशक्कत करने के बाद डूबे हुए युवक को तालाब से बाहर निकाल आनन फानन इलाज के लिए गाँव के ही एक चिकित्सक के पास ले गये।
मरीज को चिकित्सक ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। जिस पर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक की मौत की खबर सुनते ही मृतक के स्वजनों में हाहाकार मच गया।