दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । औंग थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गाँव के पास सड़क किनारे मिले मृतक सुनील यादव चर्चित हत्याकाण्ड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक के गाँव के ही निवासी दोस्त को गिरफ्तार किया है। जिसने शराब पीने के बाद मामूली कहासुनी के दौरान शराब के नशे में मृतक सुनील की हत्या किया था। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ओमनी कार समेत आलाकत्ल व मृतक के कपड़े भी बरामद कर लिया है। बता दें कि औंग थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे से जुड़े एक गाँव के सम्पर्क मार्ग के किनारे एक भाजपा नेता की सूचना पर पुलिस ने एक युवक का हत्यायुक्त रक्त रंजित शव बरामद किया था।
सुनील हत्याकांड का हुआ सनसनीखेज खुलासा
पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मृतक के हुलिए के आधार पर मृतक की पत्नी ने मृतक की शिनाख्त सुनील यादव रहसूपुर के रूप में की थी। पुलिस ने वादिनी पत्नी की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात हत्यारे के खिलाफ म्रतक की हत्या का मुकद्दमा दर्ज किया था। एसपी राजेश कुमार सिंह ने स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना पुलिस को घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे जिसके अनुपालन में औंग थाना प्रभारी व्रन्दावन रॉय व उपनिरीक्षक हरिनाथ, मनोज यादव की संयुक्त टीम के साथ घटना की विवेचना में लगे थे।
इसी दौरान पुलिस को जरिये ग्रामीण म्रतक सुनील के घटना वाले दिन गाँव के ही वैन चालक अजय शंकर यादव पुत्र अयोध्या प्रसाद के साथ देखे जाने की बात पता चली। जो कि घटना वाले दिन से ही वैन कार समेत रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया। शक की बिना पर पुलिस अजय शंकर की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस ने शुक्रवार को मुख़बिर की सूचना पर अभयपुर पुल के नीचे से कानपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये अजय शंकर से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो वह पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा।
जब पुलिस ने सख्त रुख इख्तियार किया तो अजय शंकर ने म्रतक सुनील की हत्या करने का जुर्म स्वीकर करते हुए पुलिस को बताया कि मैंने म्रतक सुनील यादव ने एक साथ मारुति वैन के अन्दर बैठकर शराब पी थी। शराब के नशे में म्रतक सुनील मुझसे पुराने गाँव दारी के विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगा था। जिसका मैंने विरोध किया तो म्रतक सुनील ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दिया। गुस्से में आकर सुनील को हाइवे किनारे बने डिवाइडर में पटक दिया था। सुनील बेहोश हो गया था। बेहोशी हालत में मैंने सुनील को दुबारा गाड़ी में डाल लिया। जिसे सड़क किनारे एक सुनसान स्थान पर ले जाकर पेचकस से ताबड़तोड़ कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान हत्यारे ने म्रतक की शिनाख्त मिटाने के लिए उसके चेहरे में भी पेचकस से कई वार किए थे और म्रतक के कपड़े व उसके पास मिले सामान को दूर फेंक दिया था।
पुलिस ने हत्यारे अजय शंकर की निशानदेही पर म्रतक के कपड़े व घटना में प्रयुक्त की गई ओमनी कार व आलाकत्ल पेचकस भी बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए हत्यारोपी अजय शंकर को जेल भेज दिया। घटना के खुलासे की जानकारी सीओ बिन्दकी परशुराम त्रिपाठी व थाना प्रभारी औंग वृंदावन राय ने पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों के साथ साझा की।