फतेहपुर : घर के बाहर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात घर के बरामदे में सो रहे एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी। हत्या किए जाने की ख़बर लगते ही गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के पट्टीशाह मजरे कुंवरपुर ( कूंधन का पुरवा ) गांव में घर के बाहर चारपाई में सो रहे जसवंत यादव पुत्र स्व. रामलाल की धारदार हथियार से गला रेतकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। हत्या की ख़बर लगते ही गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के भाई की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई शीलचंद्र ने बताया कि हम चार भाई हैं जिसमे जसवंत चारों में सबसे बड़ा है। वह घर के बरामदे में सो रहा था। मैं गेहूं की कतराई के लिए खेत चला गया था। रात्रि लगभग बारह बजे सूचना मिली कि तुम्हारे भाई की हत्या हो गयी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, एडिशनल एसपी विजयशंकर मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि बीती रात कुंवरपुर (कूंधन का पुरवा) गांव के रहने वाले जसवंत यादव पुत्र स्वर्गीय राम लाल यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है। मामले की जांच पड़ताल करने पर मामला प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। संदिग्ध अभियुक्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट