शाहजहांपुर में पिता और पुत्री की गोली मारकर हत्या

शाहजहाँपुर: जनपद उसे वक्त सनसनी फैल गई जब एक भाई ने अपने भाई और भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी।  बताया जा रहा है दोनों भाई सरसों के तेल बेचने का काम करते थे । दोनों भाइयों में ग्राहक तोड़ने को लेकर हुए विवाद हुआ था। जिसको लेकर विवाद बढ़ता गया और बड़े भाई ने अपने छोटे भाई और भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी । 

निगोही शाहजहांपुर निगोही थाना क्षेत्र में मक्का खरीदने को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने अपने बेटे के साथ बड़े भाई और भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात निगोही के मोहल्ला आदर्श नगर में मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे हुई। 

आदर्श नगर निवासी श्रीपाल (47) का उसके छोटे भाई गुड्डू से विवाद चल रहा था। दोनों के बीच अक्सर छोटी-मोटी बातों पर कहासुनी होती रहती थी। जिसको लेकर मामला पुलिस के पास भी गया था लेकिन पुलिस ने मामले को पारिवारिक विवाद समझकर दिलचस्पी नहीं दिखाई । जिसके कारण मामला बढ़ता चला गया।

“दोनों भाई सरसों का तेल पेरने वाला कोल्हू चलाते थे”

जानकारी के मुताबिक दोनों भाई सरसों के तेल का कोल्हू चलाते थे दोनों की दुकानों भी पास पास ही हैं।

पुलिस के मुताबिक सोमवार को दोनों भाइयों में मक्का खरीदने को लेकर विवाद हुआ था, जो इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष में बदल गया। मंगलवार तड़के दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाइसेंसी और नाजायज हथियारों से फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से श्रीपाल और उसकी 20 वर्षीय बेटी सती की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हैं। 

“दाम बढ़ाकर माल खरीदने पर हुआ विवाद”

श्रीपाल और गुड्डू की दुकानें आसपास में ही है। दोनों का काम भी एक ही होने से उनके बीच आपस में प्रतिस्पर्धा चलती रहती थी। बताते हैं कि सोमवार को गुड्डू ने एक व्यापारी से मक्का का सौदा किया था। श्रीपाल ने दाम बढ़ाकर उसी व्यापारी से मक्का खरीद ली थी। इसी बात से गुड्डू नाराज था। इसे लेकर दोनों के बीच काफी कहासुनी भी हुई थी।

वहीं एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि गुड्डू और उसके बेटे की गिरफ्तारी के लिए कई टीम में लगा दी गई है।जांच की जा रही है जल्दी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें