ससुर ने की बहू की हत्या: बंटवारे के बाद किचन मांगने पर मारी गोली

फिरोजाबाद में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को एक विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या का आरोप मृतका के ससुर पर है। घटना के पीछे किचन को लेकर विवाद सामने आया है। पुलिस मामले की जांच के साथ ही आरोपी की तलाश कर रही है।

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के प्रोफेसर काॅलोनी निवासी राजकुमार चौहान के पुत्रों के बीच मकान के बंटवारे को लेकर सोमवार को विवाद हो गया। एक पुत्र संदीप चौहान की पत्नी उमा देवी (32) अपने लिए किचन की मांग कर रही थी। आरोप है कि कहासुनी गाली-गलौज के बीच विवाद इतना बढ़ा कि ससुर राजकुमार चौहान ने पुत्रवधू उमा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ससुर मौके से भाग गया।

सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। एसएसपी सौरभ दीक्षित, एएसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया और इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस घटना की जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गई।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया का कहना है कि एक महिला की गोली मारकर हत्या हुई है। प्रथम दृष्टया हत्या का आरोप मृतका के ससुर पर है। इन लोगों के बीच किचन को लेकर झगड़ा हुआ है। आरोपी ससुर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें