जीवन में जैसे मां की जगह कोई नहीं ले सकता, उसी प्रकार पिता की जगह भी जिंदगी में वही अहमियत रखती है। अगर मां जीवन की सच्चाई है तो पिता जीवन का आधार, मां बिना जीवन अधूरा है तो पिता बिना अस्तित्व अधूरा। पिता बिना कुछ मांगे अपने बच्चों के लिए पूरा जीवन न्योछावर कर देते हैं। इसीलिए पिता के इस त्याग और बलिदान को याद रखने और उन्हें सम्मान देने के लिए दुनिया में फादर्स डे मनाया जाता है।
इस दिन आप भी अपने पिता को प्यार भरे ये संदेश भेजकर इस दिन की शुभकामनाएं दें।
‘आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन’
आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन जब ऊंगली मेरी पकड़ कर आप ने चलना सिखाया इस तरह जिंदगी में चलना सिखाया कि जिंदगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया हैप्पी फादर्स डे पापा
‘मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो’
मेरी पहचान है आप से पापा क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो
‘पापा के प्यार में असर बहुत है’
मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है मार डालती ये दुनिया कब की हमें लेकिन ‘पापा’ के प्यार में असर बहुत है
‘पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है’
पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है, लेकिन आपको ऊपर उठने की बजाय आपके कपड़े झाड़ता है और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है हैप्पी फादर्स डे पापा
‘जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा’
जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा, जिनसे ज्ञान पाकर जीना सीखा, जिनके आशीर्वाद से सफलता पाई ऐसे प्यारे पिता को सलाम
‘खुद जाग कर सुलाया हमको’
खुद जाग कर सुलाया हमको खुद रोकर भी हंसाया हमको दुख कभी मत देना पापा कहते हैं हम जिनको