मड़िहान (मिर्जापुर)। स्थानीय कस्बे में गुरुवार को हुए पिता की मौत का सदमा न झेल पाने से शुक्रवार को पुत्र की भी मौत हो गयी। कस्बे में महज 24 घंटे के अंतराल मे पिता और पुत्र की मौत से मातम छा गया।
परिजनों ने बताया कि पिता रफीउद्दीन उम्र 56 वर्ष की पेट मे अचानक दर्द उठा था, लोग उसे निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए ले गये। वहां दवा कराया गया, लेकिन आराम नही मिला। हालत गंभीर होने पर परिजनों द्वारा सीएचसी मड़िहान ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि ठंड की वजह से उनकी मौत हो गयी। मृतक रफीउद्दीन सिलाई करके अपने परिजनों का भरण पोषण करता था। वहींं शुक्रवार को पिता की मौत के सदमे में पुत्र सरफराज उम्र 40 वर्ष की भी मौत हो गयी। सरफराज आठ भाइयो में सबसे बड़ा पुत्र था।
पाचवें पुत्र मेराज ने बताया कि पिता को दो दिन से ठंड लगी थी, जिन्हें दवा दिलाया गया और आग भी तपाया गया, लेकिन आराम नही मिला और मौत हो गयी। वही पिता का गम न झेल पाने से भाई की भी मौत शुक्रवार को हो गयी। जिसकी सूचना हलका लेखपाल को दिया गया है। मौके पर लेखपाल द्वारा जांच की जा रही है।