एफ.बी.डी. ने करवाया 220 यूनिट रक्तदान

भास्कर समाचार सेवा

नानौता/सहारनपुर। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा 98वा रक्तदान शिविर का आयोजन नानौता कस्बे के किसान सेवक इंटर कालेज में किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन रिटायर्ड वायु सैनिक दिनेश वर्मा व प्रधानाचार्य कृतपाल सिंह जी द्वारा सयुक्त रूप से किया गया। खबर लिखे जाने तक रक्तदान शिविर में कुल 220 रक्तदाताओ ने अपने रक्त का दान किया।वायुसैनिक(रि०) दिनेश वर्मा ने बताया कि आज का रक्तदान थैलासीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चो व जनन्नी सुरक्षा योजना की पात्र गर्भवती महिलाओं के लिये आयोजित किया गया है। हमे ऐसे आयोजन करते रहेने की जरूरत है जिससे रक्त की कमी को पूर्ण किया जा सकता है क्योंकी रक्त किसी फेक्ट्री में नही बनाया जा सकता नाही खेती करके रक्त उगाया जा सकता है इसका कोई विकल्प नही रक्त का निर्माण मानव स्वम् ही कर सकता है आज सभी नारीशक्ति व युवाशक्ति के जज्बे को देखकर आंखे नम हो गयी है। ब्लड मोटिवेटर राहुल सिंह ने बताया कि रक्तदान करने से कभी कमजोरी नही आती है बल्कि स्वम् के अंदर से बहुत सी सम्भावित बीमारियों का खतरा टल जाता है। प्रत्येक स्वस्थ इंसान को हर 90 दिन के पश्चात नियमित रक्तदान करना चाइए। अजीत राणा ने बताया समाजसेवा में रक्तदान से बड़ा कोई उदहारण नही हो सकता आप एक साथ तीन लोगों को जीवनदान देने का पुण्य कार्य करते है। संस्था अध्यक्ष पंकज कुमार पांचाल ने बताया कि आज के ऐतिहासिक रक्तदान शिविर में नानौता के हर एक रक्तवीर का अमूल्य योगदान है। हम सभी देशभक्ति, जोश, जूनून और जज्बे के साक्षी इस रक्तदान शिविर का हिस्सा होकर स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहे है। रक्तदान शिविर में समस्त एफ.बी.डी कोर कमेटी सहित रक्तदान करने वालो में रेखा देवी, सुधीर कुमार, राधे श्याम, विवेक नामदेव, अमरजीत सिंह, मन्नत राणा, अनुज प्रधान, शरद बंसल, रमेश चंद वर्मा, अंकित नामदेव, विजेंद्र, प्रदीप, चंद्रशेखर आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें