
रिपोर्ट- नवीन गौतम
हापुड। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की दोबारा वापसी के बाद अपराधियों में एनकाउंटर का खौफ इस कदर समा गया है कि अब वो खुद थाने या न्यायालय में आत्मसमर्पण करने पहुच रहे हैं।
पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए हापुड में 02 अभियुक्तों ने बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।
बता दें कि एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में हापुड़ पुलिस द्वारा लगातार वांछित व इनामिया अभियुक्तों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते बुधवार 20 अप्रैल को थाना बहादुरगढ़ पर दर्ज मुकदमा में वांछित 02 अभियुक्तों मुज्जफिर पुत्र बुन्दू खां व सददन पुत्र शरीफ निवासीगण ग्राम पलवाडा थाना बहादुरगढ जनपद हापुड़, ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।