
-भाजपा से ज़बरन इस्तीफा दिलाने को लेकर दबंगों पर भाजपा नेता को पीटने का आरोप
रिपोर्ट- नवीन गौतम
हापुड़। थाना कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में भाजपा पार्टी से जबरन इस्तीफ़ा दिलाने को लेकर कुछ दबंग लोगों पर पीड़ित भाजपा नेता ने मारपीट का आरोप लगाया है।
वहीं इस्तीफ़ा न देने पर दबंगों पर पीड़ित ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। पीड़ित भाजपा नेता ने मामले की शिकायत आलाधिकारियों से भी की है।
बता दें कि थाना हापुड़ नगर क्षेत्र के नई आबादी खाई मोहल्ला निवासी अमजद सैफी अपने परिवार के साथ रहता है। अमजद ने बताया कि वर्तमान में वह भाजपा का बूथ अध्यक्ष व कर्मठ कार्यकर्ता है। जिसने 2022 के विधानसभा चुनाव में घर-घर जाकर लोगों से भाजपा व मुख्यमंत्री योगी के लिए वोट मांगे। जिसके चलते मोहल्ले के कुछ लोग उससे रंजिस रखते हैं। उन्होंने बताया कि बीती देर रात दबंगों ने योजनाबद्ध तरीके से अमजद को घेर लिया और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। इससे पूर्व भी दबंग लोग पीड़ित के साथ मारपीट कर चुके है। पीड़ित ने बताया कि दबंग लोग उसे व उसके परिवार को मोहल्ले से भगा देने की भी धमकी दे रहे है। दबंगों के इस अभद्र व्यवहार से पीड़ित व उसका परिवार अधिक भयभीत है जिसके बाद अमजद परिवार के साथ मोहल्ले से पलायन करने को लेकर अपने मकान पर पलायन का बोर्ड भी लगाया है। अमजद ने डीएम व एसपी से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।