भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । पुलिसिया निष्क्रियता व बेपरवाही से चोर इस कदर बेखौफ हुए की वह अब सरकारी अफसरानों के आवास के सामने बने मकानों दुकानों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने शहर के बुलेट चौराहे डीएम आवास के ठीक सामने व एसपी आवास से महज 50 मीटर दूर स्थित गाँधी पार्क के बगल में खुली v2 कैंटीन की पिछली दीवार में सेंधमारी कर दुकान के अन्दर रखा खाने पीने का सामान, कॉफी मशीन, पेटीज मशीन व कैश काउंटर में रखी नगदी पार कर दिया।
सुबह कैंटीन खोलने पहुँचा कैंटीन मालिक कैंटीन की पिछली दीवार में कटी सेंध, गायब सामान व नगदी को देखकर सन्न रह गया। जिसने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर चोरों के बावत आवश्यक साक्ष्य खोजने का काफी प्रयास किया। लेकिन पुलिस के हाथ ऐसा कोई अहम सुराग हाँथ नहीं लगा जिससे पुलिस चोरो तक आसानी से पहुंच सके। भुक्तभोगी कैंटीन मालिक की माने तो उसकी कैंटीन में इसके पहले भी चोरो ने बेखौफ होकर कई बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
लेकिन पुलिस घटना के खुलासे की बजाय मामलों को केवल फाइलों में दर्ज कर अपने कर्तव्यों से इति श्री कर ली। भुक्तभोगी कैंटीन मालिक ने चोरी की वारदात के पीछे की असली वजह पुलिस की रात्रि गस्त ना होना व पार्क के अन्दर लाइटिंग की ब्यवस्था ना होने से अंधेरा होना बताया है। पुलिस भुक्तभोगी कैंटीन मालिक विक्रम की दी हुई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि चोरो की तलाश जारी है।