बेखौफ चोरों ने मचाया तांडव: एक ही रात में चटकाया 4 घरों का ताला, लाखों के जेवरात और नकदी ले उड़े चोर

  • घटना से लोगों में दहशत का माहौल

जखनियां, गाज़ीपुर। भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के अलीपुर मंदरा गांव में शहीद बाबा के उर्स मेले का लाभ उठाकर बीती रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया और पुलिस से बेखौफ होकर एक ही रात में 5 घरों के ताले चटका दिए। सुबह घटना का पता चला तो पीड़ितों के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया तो कोई खास सुराग नहीं लग सका। हालांकि चोर 4 में से सिर्फ 1 ही घर में चोरी करने में सफल हुए।

बीती रात गांव स्थित शहीद बाबा के मजार पर उर्स मेले का आयोजन किया गया था। उसी का फायदा उठाते हुए मेले से कुछ ही दूरी पर स्थित मोती गोंड के घर पर पहली घटना हुई। जहां छत के रास्ते नीचे उतरकर चोरों ने दरवाजे की कुंडी खोल ली। इसके बाद अंदर घुसकर घर को खंगाला और अंदर रखे बक्से व एक बोरी चावल को छत पर ले गए। इसके बाद छत पर बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 5 लाख रुपए के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया।

चोरों ने पीड़ित की 3 बहुओं के सोने के हार, नथुनी, चेन, चांदी के पायल, पैजनी आदि गायब कर दिया। इसके बाद टूटे बक्से को वहीं छोड़कर अगले शिकार की तलाश में बढ़ गए। वहां से वो मकान से सटे वीरेंद्र सिंह, हरिकेश सिंह, सोना सिंह व सुनील सिंह के घरों में भी घुसे लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला तो वो जाते समय वीरेंद्र सिंह के घर में रखे पीतल के बड़े हंडे को उठा लिया लेकिन बाद में उसे गली में ही छोड़कर चंपत हो गए। भोर में जब परिजनों को घटना का पता चला तो उनके होश उड़ गए।

उन्होंने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया लेकिन खास सुराग नहीं मिला। सिर्फ पीड़ित के छत पर टूटा बक्सा व गली में पीतल का हंडा मिला। इसके बाद पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन