महिला शिक्षा अधिकारी को मिल रही जान से मारने की धमकी, एक युवक के खिलाफ हुई रिपोर्ट

भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना सिविल लाइन के इलाके में महिला शिक्षा अधिकारी को युवक द्वारा मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला शिक्षा अधिकारी की तहरीर के आधार पर इंस्पेक्टर सिविल लाइन राम प्रसाद शर्मा के आदेश पर आरोपी युवक राहुल के खिलाफ जान से मारने की धमकी दिए जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता शिक्षा अधिकारी महिला ने बताया आरोपी पिछले कई दिनों से उसे तरह तरह से धमकियां देते हुए उसको मानसिक पीड़ा दे रहा है। इतना ही नहीं उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन द्वारा पीड़ित महिला को आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी कराए जाने का यकीन दिलाया गया है। पीड़ित महिला मुरादाबाद खण्ड कार्यालय स्थित विभाग में शिक्षा अधिकारी शैली बताई जाती हैं। जिनकी तहरीर पर आरोपी युवक राहुल के खिलाफ जान से मारने की धमकी में मुकदमा दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक