महिला थाना इंस्पेक्टर ने पेश की इंसानियत की मिशाल


– बुजुर्ग महिला को बिना जूते के देख अपने पास से खरीद अपने हाथों से पहनाई जूती

प्रवीण पाण्डेय
मैनपुरी- पुलिस विभाग आज भी ऐसे ऐसे योद्धा मौजूद है। जो समय समय पर इंसानियत और मानवता की इमारत लिखते रहते है। ऐसे ही योद्धाओ में से एक है महिला थाना की इंस्पेक्टर एकता सिंह। उन्होने वाजार के भ्रमण करते समय भयंकर सर्दी होने पर एक बुजुर्ग महिला को विना जुते चप्पल के घूमते देखा जिसपर उन्होने बुजुर्ग से नंगे पैर होने का कारण पूछ ही लिया।

कारण पूछने परद जानकारी मिली कि महिला बहुत ही गरीव थी। वस फिर क्या था महिला इंस्पेक्टर ने मानवता और इंसानियत की नई इवारत लिखते हुए बुजर्ग महिला के लिए अपने पास से लेडीज जूते खरीद और अपने ही हाथों से जूते पहनाई और उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।

वहां मौजूद लोग महिला इंस्पेक्टर एकता सिंह द्वारा की गई सराहनीय पहल की प्रशंसा कर रहे थें।
महिला थाना इंस्पेक्टर एकता सिंह ने वार्ता में बताया कि उनके प्रयास से किसी को अगर सहूलियत मिलती है। तो वह प्रयास करने के लिए तैयार हैं। वैसे भी उनका प्रयास रहता है कि वह किसी के काम आ सके।

खबरें और भी हैं...