
महेवा,इटावा Iब्लॉक क्षेत्र महेवा की ग्राम पँचायत अहेरीपुर की महिला ग्राम प्रधान ने खण्ड शिक्षा अधिकारी पर डीलर के फर्जी हस्ताक्षर युक्त पत्र के आधार पर एम डी एम का अनाज गायब करने का आरोप लगाने को निराधार बताते हुए मानहानि का नोटिस भेजने व जिलाधिकारी ,ए डी बेसिक सहित अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर खण्ड शिक्षाधिकारी पर कार्यवाही की माँग की है ।
विदित हो कि गत दिवस खण्ड शिक्षा अधिकारी महेवा उदय राज ने कस्वा अहेरीपुर के प्राथमिक स्कूल प्रथम में पहुँचकर किसी अभिभावक की शिकायत पर की कोरोना काल का करीब सात कुंतल अनाज प्रधान ने डीलर शीला देवी से लिया है व बच्चों को नही वितरित किया वहीँ जब डीलर शीला देवी को बुलाकर उनका पत्र दिया हुआ दिखाया गया तो उन्होंने पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर होने एवम अनाज प्रधान द्वारा न लिए जाने की बात कही ।
वहीँ शिकायत कर्ता अभिभावक तो सामने आया ही नही इतना ही नहीँ जाँच अधिकारी उदयराज ने शिकायत कर्ता का नाम बताना भी मुनासिब नहीँ समझा ।
वहीँ इस बारे में जब खण्ड शिक्षा अधिकारी से उनके दूरभाष नंबर पर बात करनी चाही तो नॉट रिचेबल मिला ।
वहीँ इस बारे में प्रधान सँगीता वर्मा व डीलर शीला देवी ने बताया कि वह लोग शिकायत कर्ता व खण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रति मानहानि का दावा कोर्ट में करेगी व उच्चाधिकारियों से कार्यवाही हेतु शिकायत भी की है।











