उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के फैजपुर निनाना गांव की महिला प्रधान ने गांव के टीबी मरीजों को गोद लिया है। ग्रामप्रधान प्रीति धनखड़ ने यह जिम्मेदारी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा चलाये गए अभियान के अंतर्गत उठायी है। अब इन 12 टीबी मरीजों को किलोमीटर दूर जिला अस्पताल जाना नही पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा टीबी जैसी घातक बीमारी पर विजय प्राप्त करने के लिए अभियान चलाया गया है। जिसकी शुरुआतबागपत जनपद के फैजपुर निनाना गांव से की गई है। ग्राम प्रधान ने 12 मरीजों को गोद लिया है।नेथला गांव से तीनओर फैजपुर गावं के 9 मरीजों को गोद लिया है। ग्राम प्रधान प्रीति धनखड़ ने जिला अस्पताल के डिप्टी सीएमओ यशवीर सिंह के नेतृत्व में मरीजों की देखभाल के लियेट्रेनिंग भी ली है।
ग्राम प्रधान प्रीति धनखड़ द्वारा गांव के अंदर टीवी की पोषण किट टीवी डिपार्टमेंट उपलब्ध कराया जाएगा है। गोद लिए हुए मरीजों कोग्राम प्रधान प्रीति धनकड द्वारा पोषण किट बांटी जाएगी। जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर इस गांव के टीवी मरीजो को अब दूर नही जाना पड़ेगा। टीवी डिपार्टमेंट के इंचार्ज डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर द्वारा बताया गया कि जल्द ही टीवी जैसी घातक बीमारी पर हम बागपत जिले से खत्म कर देंगे।