June Calendar 2022 Vrat Festivals: मई का महीना अब समाप्ति की ओर है. जल्द ही जून (June 2022) की शुरुआत होने वाली है. हिंदी पंचांग के मुताबिक जून की शुरुआत ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से हो रही है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvartha Siddhi Yoga) का संयोग बन रहा है. इसके साथ ही जून का महीना तीज-त्योहार और व्रत (June Vrat Festivals) के लिए खास है. इस महीने में भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित दो एकादशी पड़ने वाली है. इसके अवाला ज्येष्ठ मास (Jyeshth Month) में हनुमान जी को समर्पित बड़ा मंगल (Bada Mangal 2022) का व्रत भी पड़ रहा है. इस महीने में ग्रहों के राशि परिवर्तन भी होने वाले हैं. आइए जानते हैं जून में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार और उसका धार्मिक महत्व.
जून में पड़ने वाले प्रमुख व्रत और त्योहार | Vrat Festivals of June 2022
- 02 जून, गुरुवार- रंभा तृतीया
- 09 जून, गुरुवार- गंगा दशहरा
- 11 जून, शनिवार- निर्जला एकादशी, गायत्री जयंती
- 12 जून, रविवार- प्रदोष व्रत
- 14 जून, मंगलवार- संत कबीर जयंती, वट सावित्री व्रत (पूर्णिमा अनुसार)
- 17 जून, शुक्रवार- संकष्टी चतुर्थी व्रत
- 24 जून- शुक्रवार- योगिनी एकादशी
- 27 जून- सोमवार- मासिक शिवरात्रि व्रत
- 28 जून- मंगलवार- दर्श अमावस्या
- 30 जून, बृहस्पतिवार- आषाढ़ नवरात्रि प्रारंभ
गंगा दशहरा 2022 | Ganga Dussehra 2022
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है. इस बार यह 09 जून, गुरुवार को पड़ने वाला है. इस दिन मां गंगा का धरती पर आगमन हुआ था. तभी से इस तिथि पर मां गंगा के पूजा की परंपरा चली आ रही है.
निर्जला एकादशी 2022 | Nirjala Ekadashi 2022
ज्येष्ठ मास की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी कहा जाता है. इस बार निर्जला एकादशी 11 जून को पड़ने वाली है. शास्त्रों में निर्जाला एकादशी व्रत का खास महत्व बताया गया है. निर्जला एकादशी के व्रत में बिना जल ग्रहण किए भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है इस एकादशी के व्रत से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
योगिनी एकादशी 2022 | Yogini Ekadashi 2022
आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. मान्यता है यह व्रत पापों से मुक्ति दिलाता है. योगिनी एकादशी व्रत के बारें भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि इस व्रत को करने से 88 हजार ब्रह्मणों को भोजन कराने जितना पुण्य मिलता है.
मासिक शिवरात्रि 2022 | Masik Shivratri 2022
पंचांग के मुताबिक प्रत्येक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. मान्यता है कि यह व्रत महाशिवरात्रि व्रत के समान फलदायी होती है. भगवान शिव को समर्पित इस व्रत करने से इच्छाएं पूरी होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.)