अमरपुर में बुखार ने पसारे पैर, सात दिन में तीन मौतों से मचा कोहराम

-पांच दिन से बुखार से पीड़ित अरुण ने भी तोड़ा दम

भास्कर समाचार सेवा
बुलन्दशहर। जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के गांव अमरपुर में बुखार ने पैर पसार दिए हैं। बुखार की चपेट में आने से पिछले सात दिनों में अब तक तीन मौत हो चुकी हैं। गांव निवासी 17 वर्षीय एक किशोर भी बुखार की चपेट में आने के कारण काल के गाल में समां गया। वहीं बुखार के बढ़ते प्रकोप के बाद भी स्वास्थ्य विभाग कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ है और गांव की गलियों में बैठे अपंजीकृत चिकित्सक लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार अमरपुर निवासी अरुण(17) पुत्र मूलचंद पिछले पांच दिनों से बुखार से पीड़ित था। अरुण के परिजन गांव के ही एक झोलाछाप चिकित्सक से उसका उपचार करवा रहे थे। सेहत में सुधार न होने पर परिजन उसे बुगरासी के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। परिजन अरुण को बुलन्दशहर के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां दो दिन उपचार चलने के बाद उसने दम तोड़ दिया। अमरपुर में बुखार से यह तीसरी मौत थी। जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल है। अरुण की मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार को परिजनों ने गमगीन माहौल में अरुण का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग अभी तक इन मौतों से अंजान बना बैठा है।

वर्जन
गांव में कैम्प लगाकर जांच की जाएगी। बुखार से पीड़ित होने पर नजदीकी सीएचसी या पीएससी में ही चिकित्सक से परामर्श लें। झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें