
बिसवां-सीतापुर। दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई एक पक्ष चुनाव में भाजपा का समर्थन करने पर मारपीट किए जाने का आरोप लगा रहा है तो वही दूसरा पक्ष शराब पीकर बेवजह मारपीट करने की बात कह रहा है। घटना के बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली बिसवां में तहरीर दे दी है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेवा में भर्ती कराया। कोतवाली बिसवां क्षेत्र के ग्राम पिपरी सहादेवा निवासी एक पक्ष के रामू पुत्र रामप्रसाद वहीं दूसरे पक्ष के नसीम के समर्थकों के बीच में जमकर मारपीट हुई। आरोप यह भी है कि मारपीट में लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले हैं।
एक पक्ष के रामू ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि भाजपा का समर्थन करने पर दूसरे पक्ष ने मारपीट की है। वहीं दूसरे पक्ष के मुकीम का कहना है कि शराब पीकर गाली गलौज की और शराब के नशे में रामू के सहयोगियों ने मारा पीटा है। हाल फिलहाल घटना के बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली बिसवां में तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां भेज दिया है। वहीं घटना के बाद भाजपा प्रत्याशी निर्मल वर्मा ने कोतवाली बिसवां पहुंचकर निष्पक्ष कार्रवाई किए जाने की बात कही है। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया दो पक्षों में मारपीट हुई है, तहरीर मिल गई है, डॉक्टरी के लिए भेजा गया है। पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।