
मिश्रिख, सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र में बारातियों और जनातियों के बीच जमकर मारपीट हो गयी लाठी डंडो से बुरी तरह बारातियों को जनातियों ने पीट दिया की एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। जानकारी के अनुशार रानी पत्नी राजाराम निवासी ग्राम भारतपुर मजरा सरसई ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह अपने लडके विकाश पुत्र राजाराम निवासी की शादी विपक्षी सर्वेश पुत्र मिश्रीलाल निवासी केशरीपुर मजरा रौसिगंपुर थाना मिश्रित की लड़की ज्ञानेश्वरी पुत्री सर्वेश के साथ तय की थी।
दिनांक 09.03.2025 को उक्त विपक्षी अपने साथियो के साथ तिलक चढ़ाने आया था। प्रार्थिनी के मेहमान कुछ लोग खाना बना रहे थे। इसी बात को लेकर नाराज विपक्षी तथा लड़की के चाचा राजेश व मौसा श्रीकेशन पुत्र अज्ञात, वीरेन्द्र पुत्र अज्ञात निवासी गण ग्राम भानपुर व महेन्द्र पुत्र अज्ञात निवासी नेवादा व मामा छोटू, निवासी मोहद्दीपुर ने प्रार्थिनी के यहां झगडा किया इसके बाद प्रार्थिनी जब दिनांक 10.03.2025 को बरात लेकर ग्राम रौसिगंपुर गयी तो सभी उपरोक्त विपछियो ने और लोगों के साथ मिलकर मारपीट कर दी जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वही घायल धर्मेंद्र पुत्र खेमन की ट्रामा सेंटर में मृत्यु हो गयी है। इस सम्बन्ध में इस्पेक्तर अरविंद कुमार सिंह ने बताया की मुकदमा पंजीकृत है चार लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है।