रोडवेज बस में लगी भीषण आग, कुछ यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

लखनऊ से गोरखपुर पडरौना जा रहे परिवहन विभाग के बस में मंगलवार रात आग लग गई। बस के टायर में आग ली थी। हालांकि ड्राइवर की समझदारी से आग को बुझा लिया गया। इस दौरान 15 यात्री बस में सफर कर रहे थे। आग की सूचना के बाद यात्रियों में आफरा – तफरी का माहौल पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि आग की सूचना के बाद कुछ यात्री जल्दी के चक्कर में बस से कूद गए। शाम करीब साढ़े आठ बजे गौतमपल्ली स्थित लालबत्ती चौराहा पर यूपी 78 एफएन 3424 बस का ब्रेक शू जाम हो गया। जिसकी वजह से धुआं निकलने लगा।

धुआं देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस में 15 यात्री सवार थे। धुआं देख कई यात्री खिड़की खोलकर नीचे कूद गए। हालांकि ड्राइवर और कंडक्टर ने बस को सुरक्षित रोकने के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया। कुछ ही देर में मौके पर दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई। तब तक स्थिति पर लगभग काबू पाया जा चुका था। बस को दोबारा आलमबाग रवाना किया गया।

ड्राइवर ने बताया कि चलाने के दौरान समझ में आई गड़बड़ी

ड्राइवर ने बताया कि चलाने के बाद लगा कि ब्रेक ठीक से नहीं लग रहा है। उसने गड़बड़ी देखने के लिए बस रोका तो देखा कि पीछे के टायर में आग लगी है। तत्काल बस में रखे फायर सिलेंडर से आग को बुझाया गया। उसके बाद फायर विभाग को भी सूचना दी गई। फायर की टीम मौके पर आई तब तक पूरी तरह से आग बुझ चुकी थी। यात्रियों को बाद में दूसरी बस से भेजा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक