सीतापुर : दवा के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

सीतापुर। शहर के स्टेशन रोड पर स्थित बिंदल फार्मा की दुकान तथा गोदाम पास में ही स्थित है। दवा की दुकान खुली हुई थी और सभी कर्मचारी उस पर काम कर रहे थे कि अचानक पास में ही स्थित दवा की दुकान के गोदाम में से धुआं निकलते हुए कर्मचारियों ने देखा तो हड़कंप मच गया। चीख पुकार और चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग उधर भागे तो देखा कि गोदाम धू-धू कर जल रहा है। गोदाम के अंदर रखी दवाइयों में भयंकर आग लगी हुई थी। इसी दौरान किसी ने अग्निशमन केंद्र को फोन कर दिया ।

लगभग 15 लाख की दवा के जलने का लगा अनुमान

जानकारी पाते ही अग्निशमन केंद्र विभाग की टीम मशीन समेत मौके पर जा पहुंची और तत्काल आग पर काबू पाया गोदाम में आग लगने से करीब 15 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जाता है हालांकि अभी इस बात की कोई भी पुष्टि दुकान के मालिक की तरफ से नहीं की गई है। फिर भी दवा के जानकारों का कहना है कि गोदाम में 15 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट से होने की आशंका जताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन