नई दिल्ली । दक्षिण पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित झुग्गियों में रात तकरीबन 12:30 बजे आग लग गई। आग लगने की वजह से वहां मौजूद ढाई सौ के करीब झुग्गियां खाक हो गई। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आग कैसे लगी इसकी जांच जारी हैं।
आग करीब 12:30 बजे के आसपास लगी थी, जिसके बाद इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची फायर की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सैकड़ों की संख्या में झुग्गियां जलकर खाक हो गई। मौके पर 26 फायर टेंडर आकर आग पर काबू पाया। इस हादसे में एक बच्चा घायल हुआ है, जिसकी उम्र 10 साल के करीब बताई जा रही है। इस हादसे में लाखों के नकसान होने की खबर है। जली हुई झुग्गियों की संख्या 300 के करीब बताई जा रही है। हालांकि अभी तक अधिकारिक आंकड़ा जिला प्रशासन ने नहीं दिया है।