फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट FIFA वर्ल्ड कप 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। इसकी मेजबानी एशियाई देश कतर कर रहा है। यह पहली बार होगा जब कोई मिडिल ईस्ट देश FIFA वर्ल्ड कप को होस्ट करेगा। इस टूर्नामेंट में 32 टीमें कुल 64 मैच खेलेंगी। दुनियाभर के बेस्ट फुटबॉलर्स इसमें हिस्सा लेंगे। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर मेसी और इंटरनेशनल फुटबॉल के हाईएस्ट गोल स्कोरर रोनाल्डो भी इसमें खेलेंगे। दोनों प्लेयर्स का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।
कतर करेगा मेजबानी
इस साल FIFA वर्ल्ड कप की मजेबानी कतर करेगा। यह फीफा वर्ल्ड कप का 22 वां संस्करण है। एशिया में दूसरी बार वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। इससे पहले 2002 में जापान और दक्षिण कोरिया ने मिलकर वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। वर्ल्ड कप के इतिहास में कतर मेजबानी करने वालों में सबसे छोटा देश है। 30 लाख की जनसंख्या वाला देश FIFA वर्ल्ड कप के दौरान 15 लाख विसिटर्स के आने की उम्मीद जता रहा है।
कतर के 5 शहरों के कुल 8 स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे। सभी स्टेडियम राजधानी दोहा के 55 किलोमीटर रेडियस में स्थित हैं। खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम 1976 से ऑपरेशनल है। बाकी सभी स्टेडियम पिछले 3 सालों में वर्ल्ड कप के लिए बनाए गए है।
मेसी-रोनाल्डो बिखेरेंगे जलवा
इस साल FIFA वर्ल्ड कप में दुनिया के दो बेस्ट फुटबॉलर लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो पांचवी बार वर्ल्ड कप में खेलेंगे। 35 साल के लियोनल मेसी अपनी होम टीम अर्जेंटीना से और 37 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल से खेलेंगे। स्पेनिश और इंग्लिश मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 दोनों प्लेयर्स के लिए वर्ल्ड कप जीतने का यह आखिरी मौका हो सकता है।
मेसी और रोनाल्डो ने क्लब फुटबॉल के सभी बड़े खिताब जीत रखे है। दोनों ने अपनी इंटरनेशनल टीम को कांटिनेंट का चैंपियन भी बनाया (यूरो 2016 में पुर्तगाल; 2021 कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना) लेकिन दोनों ही प्लेयर आज तक वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए। इस साल दोनों प्लेयर्स अपने देश को वर्ल्ड कप ग्लोरी दिलाने की कोशिश करेंगे।
4 बार की चैंपियन टीम इटली नहीं कर पाई क्वालीफाई
चार बार की FIFA वर्ल्ड कप चैम्पियन इटली, 2018 की तरह इस साल भी FIFA वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहीं। इससे पहले 2014 में इटली ने आखिरी बार वर्ल्ड कप खेला था। 1934,1938,1982 और 2006 में इटली ने वर्ल्ड कप जीता था।
अर्जेंटीनी, फ्रांस और ब्राजील पर रहेगी सबकी नजर
अर्जेंटीना, फ्रांस और ब्राजील इस बार वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे है। अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका टूर्नामेंट जीता है। अर्जेंटीना के कोच लियोनल स्कालोनी टीम के लिए बहुत अच्छे साबित हुए है। स्कालोनी फीफा वर्ल्ड कप 2018 के बाद अर्जेंटीना के कोच बने। उसके बाद से वे अर्जेंटीना को दो इंटरनेशनल ट्रॉफी दिला चुके है। उनकी टीम सिलेक्शन स्ट्रैटर्जी से वे मैच जीतने की काबिलियत रखते है। लियोनल मेसी अटैक संभालेंगे। टीम के मिडफील्डर एंजल डी मरिया और डी पॉल अच्छे फॉर्म में है। डिफेंस में लिसांड्रो मार्टिनेज के आने से लाइन मजबूत गई है।
फ्रांस को बचानी होगी ट्रॉफी
FIFA वर्ल्ड कप 2018 विजेता फ्रांस इस साल भी कप अपने नाम कर सकते है। टीम के स्टार स्ट्राइक किलियन एम्बाप्पे की ओर सबकी नजर है। इस सीजन किलियन एम्बाप्पे यूरोप के तीसरे सबसे बड़े गोल स्कोरर है। फ्रांस टीम के स्ट्राइकर, विंगर और डिफेंडर टॉप फॉर्म में चल रहे है। इस टीम को हराना सभी के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।
ब्राजील का अटैक मजबूत
कोपा अमेरिका में हारने के बावजूद ब्राजील इस साल वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है। ब्राजील का अटैकिंग लाइनअप बहुत मजबूत है। ब्राजील की टीम को नेमार लीड करेंगे। इस साल PSG क्लब में नेमार अलग रंग में नजर आ रहे है। नेमार यूरोप के क्लब फुटबॉल में दूसरे नंबर के टॉप गोल स्कोरर है। इस साल उनकी फॉर्म लौट आई है। ब्राजील के अटैकिंग लाइनअप में विनिशियस जूनियर, रोबेर्टो फिरमिन्हो, गेब्रियल एसुस और रफिना ने अपने-अपने क्लब में बहुत अहम् भूमिका निभाई है।
ब्राजील की अटैकिंग लाइनअप में सभी प्लेयर्स अपने टॉप फॉर्म में दिखाई दे रहे है। साथ ही ब्राजील के डिफेन्स में अनुभवी खिलाडी है। 38 साल के थिएगो सिल्वा, जुवेंटस के स्टार डिफेंडर 31 साल के डानीलो और यूरोप के टॉप प्लेयर में से एक कैसेमीरो डिफेन्स को लीड करेंगे। इसके साथ ही यूरोप के दो बेस्ट गोलकीपर ब्राजील के पास है। मेनचेस्टर सिटी के एडरसन और लिवरपूल के एलिसन बेकर वर्ल्ड कप में डिफेन्स की आखिरी लाइन को मजबूत करेंगे।
स्पेन की यंग मिडफील्ड कारगर
2010 वर्ल्ड कप की विजेता टीम स्पेन यंग प्लेयर्स के साथ ग्राउंड पर उतरेगी। बार्सिलोना एफसी के पूर्व कोच लुइस एनरिके प्रभावशाली है। 2015 सीजन में उन्होंने एफसी बार्सिलोना को ट्रेबल (सीजन की तीन मुख्य ट्रॉफी) जिताई थी। उन्होंने 2020 यूरो कप में एक नई टीम स्थापित की और अपने टैक्टिस से सभी को हैरान कर दिया। स्पेन यूरो कप के सेमीफइनल में विजेता टीम इटली को कड़ी टक्कर देते हुए गेम को पेनाल्टी तक लेकर गई थी।
टीम इस सीजन यंग प्लेयर्स के भरोसे है। बार्सिलोना के प्लेयर्स 17 साल के गावी और 18 साल के पेंड्री मिडफील्ड में अहम् भूमिका निभाएंगे। साथ ही कप्तान सर्जियो बुस्केट्स मिडफील्ड को लीड करेंगे। स्पेन के पास डाइवर्स प्लेयर्स है, लेकिन अटैकिंग लाइनअप चिंता का विषय रहेगी। टीम की फॉरवर्ड लाइन में कम अनुभवी प्लेयर्स है।