
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बैरागी में खेत के बटवारे को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। रिपोर्ट चार के खिलाफ कोतवाली में लिखाई गई है।
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बैरागी निवासी मीरा देवी पत्नी हरवीर सिंह ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वह रविवार की शाम 7 बजे के करीब अपने पुत्र अमित व पुत्री अनीसा के साथ खेत पर बैठी हुई थी। उसी दौरान गांव के ही मुन्नालाल पुत्र महाराज सिंह, अमन, पवन, रिंकू पुत्रगण मुन्नालाल आए और खेत के बंटवारे को लेकर गाली गलौज देने लगे। पीड़िता ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी डंडो से उसके ऊपर प्रहार कर दिया। जिससे पीड़िता लहूलुहान हो गई। बीच बचाव में आए पुत्र व पुत्री के साथ भी नामजदों ने मारपीट कर दी। जिससे वह भी घायल हो गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है।