
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम का निधन हो गया है। उन्होंने जयपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। बता दें कि सईदा बेगम की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जयपुर में चुंगी नाका के पास स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया। लेकिन इरफान खान लॉकडाउन की वजह से वहां नहीं पहुंच सके। बता दें कि इरफान के माता- पिता राजस्थान के टोंक के रहने वाले थे, इरफान का बचपन भी वहीं बीता है।
इरफान की बात करें तो वह काफी समय से बीमार चल रहे हैं। साल 2017 में इरफान कैंसर का इलाज कराने विदेश गए थे। इरफान ने खुद अपनी बीमारी की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। वहीं अपना इलाज करवाने के बाद इरफान ने फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी की थी। इस फिल्म में करीना कपूर और राधिका मदान लीड रोल में थीं। लेकिन शूटिंग के बाद स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से वह अभी फिल्मों से दूर अपना ध्यान रख रहे हैं।
साल 2017 से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं इरफान
अभिनेता इरफान खान भी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं। साल 2017 जून में इरफान काम बीच में ही छोड़कर इलाज कराने के लिए विदेश चले गए थे। इरफान ने सोशल मीडिया के माध्यम से बीमारी की जानकारी दी थी। वह सोशल मीडिया पर ही अपनी तबीयत से जुड़े अपडेट फैंस को देते रहते हैं। पिछले साल विदेश से घर लौटने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग पूरी की थी।













