जौनपुर। नगर में जेसीज चौराहा से ओलंदगंज मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कराने वालों को नोटिस के बाद नगर पालिका की तरफ से अतिक्रमण हटाया गया। ऐसे में उसमें लगे खर्च को नगर पालिका उन भवन व दुकान स्वामियों से वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इनमें सपा के मल्हनी विधायक लकी यादव सहित नामी-गिरामी व्यापारी समेत 43 लोगों को नोटिस भेजकर इन सभी से पांच लाख 69 हजार 186 रुपये की वसूली की जाएगी। इस मामले में शुक्रवार को जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय ने बताया जुर्माना की धनराशि लोगों को नगर पालिका में तत्काल जमा करने का निर्देश दिया है। कहाकि अगर ऐसा नहीं किया गया तो कानूनी प्रक्रिया से वसूली की जाएगी।
अतिक्रमणकारियों को जारी की गई नोटिस में उमरपुर हरिबंधनपुर निवासी महेंद्र प्रसाद जायसवाल से 4670, संजय से चार हजार 670, शिवशंकर से 18 हजार 445, विधायक लकी यादव उनके भाई ओम यादव व वेद यादव से नौ हजार 893, श्रीराम यादव से 5325, श्रीराम यादव से 5086 रुपये की वसूली की जाएगी।
इसी तरह हुसेनाबाद के कालिका होटल के स्वामी कालिका से 2668, धर्मनारायण से 4846, लालजी मौर्य से 5146, पाठक होंडा से 50 हजार 665, वृंदावन पाठक से 21 हजार 727, नितेश मौर्य से 11 हजार 915, रामशीला से छह हजार 964, मुन्नूलाल सिंह 13 हजार 231, सुनील सेठ से 17 हजार 642, यूनिक बाजार से 42 हजार 603, मनीष तिवारी से 24 हजार 32, संजय सिंह से 8688, संदीप पंकज मौर्य से 8680, यूनियन बैंक के आनंद त्रिपाठी से 54 हजार 196 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
इसी क्रम में हुसेनाबाद निवासी लालजी मौर्य से 2249, रामराज सिंह से 7966, धर्मराज सिंह से 7509, छोटेलाल मौर्य से 2100, अग्रवाल ज्वेलर्स से 6390, रमेश बरनवाल से 5682, लीलावती से 11 हजार 798, गोपाल कृष्ण से 13 हजार 268, रामअजोर से 3946, अशोक श्रीवास्तव से 36 हजार 663, शशि कपूर से 22 हजार 706, अशोक कुमार से 22 हजार 706, सविता रानी से 20 हजार 569, सविता रानी से 12 हजार 314, सुशीला देवी से 2100, सियाराम से 17 हजार 697, राजेश राज से 9012, सर्वजीत श्रीवास्तव से 4326, छोटेलाल मौर्य से 2100 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय ने बताया कि इसकी नोटिस एक-दो दिन में सभी तक पहुंचा दी जाएगी।