अयोध्या के पत्रकार सुरेंद्र प्रताप सिंह पर साजिस के तहत कई धाराओं में FIR दर्ज, मामले पर मचा हंगामा

अयोध्या । प्राप्त जानकारी के अनुसार गलत तरीके से बीकापुर तहसील के सराय खरगी निवासी पप्पू गुप्ता की जमीन का उमेश चंद तिवारी निवासी थरिया कला व राम करन पुत्र रघुनाथ निवासी खजुरहट द्वारा फर्जी तौर पर अपने हक में बैनामे की खबर प्राप्त होने पर पीड़ित पप्पू गुप्ता द्वारा प्रथम बार जो तहरीर सजिशकर्तों के खिलाफ कोतवाली बीकापुर में दी गई वो नीचे संलग्न है।

झोल तब पैदा हुआ जब उसको पुनः दूसरे दिन कोतवाली बुलाकर दूसरे तहरीर पर दस्तखत बनवा कर पत्रकार सुरेंद्र प्रताप सिंह का भी नाम एफआईआर में शामिल करने की बात प्रकाश में आई पप्पू गुप्ता का कहना है उसके पढ़े लिखे न होने के कारण उसके द्वारा ली गई तहरीर में में बड़ा खेल खेला गयाए उसके द्वारा दी गई प्रथम तहरीर में पत्रकार के नाम का कहीं जिक्र तक नही है।

फिलहाल पप्पू गुप्ता किसी भी निर्दोष व्यक्ति को फर्जी फंसाने के विचार में कतई नही हैं वो समय आने पर उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत अवश्य करेंगें जिससे किसी निर्दोष को साजिस के तहत दोषी न ठहराया जा सके।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें